उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला की सीमा पर स्थित श्री जाहरवीर मंदिर के पुजारी की अज्ञात हत्यारों ने चेहरा कुचल कर नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे नगर की सीमा पर मोहल्ला जलाल नगर से सटे सलेमपुर मार्ग पर स्थिति श्री जाहरवीर मंदिर में राहगीरों ने पुजारी बिजेंदर गिरी (70) का लहूलुहान शव पड़ा देखा।
राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू किया। बताया गया कि पुजारी मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे। लगभग 10 वर्षों के वह इसी मंदिर में रह कर पूजा-पाठ करते थे।
हत्याकांड की सूचना मिलने पर सीओ मोनिका यादव भी मौके पर पहुंचीं और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है।