तब्लीगी जमात के चार जमातियों समेत छह लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

कानपुर से बड़ी खबर आई है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से लौटे चार जमातियों समेत छह सदस्य कानपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार सुबह लखनऊ से रिपोर्ट आने के बाद से खलबली मच गई।


जानकारी के अनुसरा दिल्ली से लौटे चार जमातियों को गुरुवार देर शाम हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल और उर्सला के आइसोलेशन वार्ड से नारायणा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। शुक्रवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट आने के बाद नारायणा से उन्हें हैलट के 100 बेड मैटरनिटी ब्लॉक में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करने का आदेश दिया गया है।

वहीं हरदोई जिले भी दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों कोरोना पॉजिटिव पिहानी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों को गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक कोरोना संक्रमित 28 मार्च को दादरी से वापस हरदोई लौटकर आया था। एक अप्रैल देर रात उसके विरुद्ध लॉकडाउन तोड़ने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। प्रशासन ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।