लॉकडाउन के बीच पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने दिल्ली, मुंबई जाने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन और आरक्षण केंद्र बंद हैं, लेकिन ई-टिकट की बुकिंग चल रही है
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर रखी है। जानकारी के मुुताबिक गोरखधाम एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस के एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में कंफर्म टिकट बुक हो चुके हैं।
बता दें कि एक अप्रैल को लोगों ने बहुत सारे ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग की। सिर्फ हमसफर एक्सप्रेस में 30 अप्रैल के पहले एसी श्रेणी में 700 से 800 बर्थ खाली है।