लॉकडाउन के कारण मंडी बंद होने से आगरा जिले के देहात क्षेत्र में सब्जी की कीमतें गिर गई हैं। खपत कम होने से किसान अपनी सब्जियां कम कीमत में बेचने को मजबूर हैं। उधर, शहर में सब्जी और फलों की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है।
सब्जी विक्रेता राम भजन ने बताया कि 20 मार्च से पहले आलू 25 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, हरी मिर्च 100 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो में बिक रहा था। आज आलू 15 रुपये किलो, गोभी और टमाटर 10 रुपये किलो बेचने की मजबूरी है।
ग्राम चार विसा निवासी छविराम ने बताया कि गोभी, टमाटर की खेती की है। मंडी में खरीदार नहीं मिल रहा है। खेतों में खड़ी फसल खराब हो रही है। लॉकडाउन से पहले अच्छा भाव मिल रहा था।
मंडी में नहीं आ रहा किसान
एत्मादपुर के सब्जी आड़तिया मुकुल बघेल ने बताया कि मंडी की समय सीमा कम होने के चलते किसान सब्जी कम ला रहा है, देहात क्षेत्र से ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। इससे कीमतें गिरी हैं।
सब्जी विक्रेता मोनू कुशवाह ने बताया कि दुकान बंद होने के चलते ठेल पर ही सब्जी गली-मोहल्लों में बेची जा रही है। इसका असर कीमतों पर है। सब्जी किसान अमर सिंह ने बताया कि सब्जियां खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच पा रही हैं। इसी से कीमतें गिरी हैं।
सब्जी विक्रेता मोनू कुशवाह ने बताया कि दुकान बंद होने के चलते ठेल पर ही सब्जी गली-मोहल्लों में बेची जा रही है। इसका असर कीमतों पर है। सब्जी किसान अमर सिंह ने बताया कि सब्जियां खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच पा रही हैं। इसी से कीमतें गिरी हैं।